Mon. Sep 23rd, 2024

जल स्रोत रिचार्ज करने का बेहतर माध्यम है वर्षा जल संचयन: जिलाधिकारी

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। उत्तकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि वर्षा जल संचयन जल स्रोत रिचार्ज करने का बेहतर माध्यम है। उन्होंने जिले में वर्षा जल का संचयन करने के लिए अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जल संचयन अभियान को सफल बनाने के लिए जन सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि जल संचयन अभियान में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाये। जिलाधिकारी ने पारम्परिक जल स्रोतों के पुनरोद्धार के लिए ग्राम प्रधान, डीपीआरओ, पटवारी और खंड विकास अधिकारियों को स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए, ताकि चिन्हित स्थानों पर तालाब, चेक डैम आदि का निर्माण किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *