Mon. Sep 23rd, 2024

टिहरी डैम का निरीक्षण करने उत्तराखंड पहुंची 30 सांसदों की टीम

समाचार इंडिया/टिहरी। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की संसदीय जल संसाधन स्थायी समिति की टीम आज टीएचडीसी इंडिया लि. टिहरी गढ़वाल पर पहुंची। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार एवं टीएचडीसी के अधिकारियों द्वारा समिति के सदस्यों का स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय द्वारा जल संसाधन स्थायी समिति के अध्यक्ष का स्वागत कर भारतीय संसद को जनपद टिहरी की जनभावनाओं से अवगत कराने तथा हिमालय एवं गंगा की सुरक्षा के लिए अनुरोध पत्र प्रेषित किया गया। जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत स्थायी संसदीय समिति द्वारा सर्वप्रथम टीएचडीसी डेम ब्यू प्वाइंट और म्यूजियम का मुआइना तथा टिहरी एचपीपी पॉवर हाउस कॉम्पलेक्स का निरीक्षण कर टीएचडीसी के बांध संबंधी कार्यों एवं पुनर्वास के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही टीएचडीसी गेस्ट हाउस के कॉफ्रंेस हॉल में टीएचडीसी से संबंधित मुद्दो पर बैठक आयोजित की गई। समिति द्वारा जल संसाधन से संबंधित योजनाओं का परीक्षण एवं समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार कर संसद में पेश करेगी। बैठक में संसदीय जल संसाधन स्थायी समिति के अध्यक्ष परबतभाई सवाभाई पटेल सहित निहाल चन्द चौहान, प्रताप चन्द्र सांरगी, विजय बघेल, गुमान सिंह डामोर, पी. रविन्द्रनाथ, किरोड़ी लाल मीणा तथा अनिल प्रसाद हेगड़े सहित टीएचडीसी के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, एजीएम मानव संसाधन एवं प्रशासन टीएचडीसी डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, एसडीएम अपूर्वा सिंह सहित डीएचडीसी के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *