Mon. Dec 29th, 2025

उक्रांद ने कैबिनेट मंत्री के निधन पर शोक जताया

logo

समाचार इंडिया। देहरादून। कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन पर उत्तराखंड क्रांति दल ने भी शोक व्यक्त किया है। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास एक सहज सुलभ नेता थे और जनता के कार्यों के लिए हरदम आगे रहते थे। यूकेडी नेता सेमवाल ने कहा कि चंदन राम दास तीन बार विधायक रहे। पिछली सरकार में ही उनको कैबिनेट मंत्री बना दिया जाना चाहिए था। वह एससी समुदाय से थे और कुमाऊं से थे लेकिन पिछली सरकार में भी एक चौथाई मंत्रिमंडल के पद खाली रहने के बावजूद उनको मंत्री नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें पिछली सरकार में भी मंत्री पद दिया जाता तो वह समाज का और अधिक भला कर पाते। बहरहाल मात्र डेढ़ साल में बीमार रहने के बावजूद उन्होंने परिवहन और समाज कल्याण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *