Thu. Jan 23rd, 2025

बिज्टी रोड की जर्जर हालत पर ग्रामीणों ने दिया एक दिवसीय धरना

मुजाहिद अली

सितारगंज। जर्जर हालत में तब्दील हुआ बिज्टी रोड पर दर्जनों गांव के लोग परेशान हैं आलम यह है कि लोग गड्ढों से बचकर निकलते हैं तो दुर्घटनाएं होने का बड़ा खतरा बना रहता है जर्जर रोड होने की वजह से छोटी-मोटी दुर्घटनाएं प्रतिदिन हो रही हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिष्टि चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि आज सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है सरकार को 1 माह का समय दिया गया है अगर सरकार द्वारा एक माह में बिष्टि रोड का नवीनीकरण नहीं कराया गया तो दर्जनों गांव के ग्रामीण एक साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।

ग्रामीणों का कहना है कि बृष्टि रोड इस क्षेत्र का मुख्य मार्ग है इस रोड से दर्जनों गांव के ग्रामीणों का आवागमन प्रतिदिन रहता है यह रोड यूपी के मझोला तक जाता है प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि इस रोड पर प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं उन्होंने कहा कि रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिस वजह से ट्रैक्टर कार जैसे वाहनों के लिए बड़ी समस्या हो रही है ग्रामीणों ने कहा कि प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सितारगंज बाजार रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पहुंचते हैं आने जाने में समय तो अधिक लगता है और रोडो पर गड्ढे होने की वजह से चार पहिया वाहन को भी नुकसान होता है और दुर्घटनाएं भी हो रही हैं प्रदर्शनकारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का काम किया है उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर अगर रोड का नवीनीकरण नहीं हुआ तो ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर  बैठेंगे। धरना प्रदर्शन में नव तेजपाल सिंह बिष्टि पूर्व ग्राम प्रधान संजय कुमार साहब सिंह अजीत सिंह सोनू जसविंदर सिंह गुरचरण सिंह इश्तियाक अंसारी रेहान अंसारी बलवीर सिंह साजिद अली बकील खान आदि अन्य दर्जनों ग्रामीणों ने रोड की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *