विश्व पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकता है उत्तराखण्ड
समाचार इंडिया। हल्द्वानी । राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सर्किट हाउस काठगोदाम में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में राज्यपाल ने कहा कि जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा जनपद के विकास के भविष्य के जो योजनायें बनाई रही है, वह क्रान्तिकारी योजनायें है। उन्होंने कहा जिलाधिकारी ने एक ही अवसर पर निर्भर ना रहते हुये सभी अवसरों को तलाशते हुए बेहतर कार्य योजना पर कार्य किया है। राज्यपाल ने कहा कि जिलाधिकारी के योजना के अनुसार टूरिज्म एवं पर्यटन को कैसे बढाना है, इस पर कार्य किया जा रहा है।
राज्यपाल ने उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को ग्रोथ इकोनॉमी की संज्ञा से जोड़ते हुए कहा कि उत्तराखंड में G से ग्लोबल, R से रिलीजियस, O से ऑर्गेनिक,W वोमेन वेलनेस, T से टूरिज्म, H से हॉर्टिकल्चर की अपार संभावनाएं है जिन पर कार्य करके उत्तराखंड देश में ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकता है। बैठक में राज्यपाल ने जिले में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा ग्रामीण इलाकों में समेकित, क्लस्टर आधारित सामुदायिक कार्यों (ऐपल मिशन, हाइड्रोपोनिक, होम स्टे, पुराने भवनों का पारम्परिक शैली में जीर्णोद्वार व पुनर्जीवित, पैराग्लाइडिंग, पॉली हाउस, अमृत सरोवर आदि) की प्रशंसा करते हुए उन्हें डॉक्यूमेंट व अंकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नैनीताल जिले के जिलाधिकारी द्वारा यहाँ की समस्या, आवश्यकता व मांग के अनुरूप लोगों के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है जिसका भरपूर लाभ स्थानीय लोगों को मिला है। इसी का परिणाम है कि लोंगो को रोजगार के साथ यहाँ की कलाओं की पहचान दिलाने में भी मदद मिल रही है व आर्थिकी भी सशक्त हो रही है। उत्तराखंड के महिलाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहाड़ी महिलाएं उत्तराखंड के विकास को रीढ़ है जिन्हें जिला नैनीताल के प्रशासन द्वारा और अधिक निखारने का कार्य भी किया गया है। जनपद में महिलाओं के 4464 स्वयं सहायता समूह है।मौसम आधारित रोजगार के साथ ही वर्ष भर यहाँ की महिलाएं रोजगार पा सके इसके लिए कृषि, बागान, मत्स्य, पशुपालन व हस्तकला आधारित उद्योगों से जोड़ा गया है।