भारत और नेपाल को जोड़ने वाले झूलापुलों का लोकार्पण
समाचार इंडिया। पिथौरागढ़ । जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी व सीडीईओ दीर्घा राज उपाध्याय (नेपाल) ने संयुक्त रूप से भारत और नेपाल के बीच नेपाल राष्ट्र द्वारा बनाए गए 2 अंतर्राष्ट्रीय झूला पुल गस्कु और मलघट्या का लोकार्पण किया । भारत और नेपाल के मध्य बने झूला पुल गस्कु का लगभग 3 हजार से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। काली नदी पर बना यह झूला पुल लगभग 140 मीटर लंबा है और इसकी भार क्षमता 42 टन है। इसी प्रकार मलघट्या झूला पुल की लंबाई लगभग 135 मीटर है, आसपास के लगभग 3 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच रोटी बेटी का संबंध है, झूला पुल बन जाने से भारत और नेपाल के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और एक दूसरे को समझने का मौका भी मिलेगा, जिससे दोनों देशों के मध्य संबंध ओर अधिक मजबूत होंगे। एसएसबी अधिकारी महेंद्र द्वारा जिलाधिकारी महोदय के समक्ष झूला पुल पर बनी चौकियों के लिए पानी और बिजली की व्यवस्था की मांग की गई, जिसको जल्द पूरा करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा कहा गया। झूला पुल उद्घाटन के अवसर पर पहुंची नेपाल की जनता द्वारा जिलाधिकारी के कार्यों की प्रशंसा की गई।