Sat. Sep 21st, 2024

बसपा नेता की दबंगई से ग्रामीण परेशान, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

logo

समाचार इंडिया/हल्द्वानी। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी सुंदरलाल आर्य पर गरीबों की जमीनें कब्जाने और सूर्याजाला गांव में आतंक मचाए जाने से त्रस्त दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम मनीष सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। भीम फोर्स बहुजन मूलनिवासी सेना के राजेश राज अंबेडकर की अगुवाई में जोरदार नारेबाजी के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन के बाद एसडीएम मनीष सिंह के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नैनीताल जिले के सूर्याजाला गांव में सुंदरलाल ने ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है।

अनाथ बेसहारा गरीबों की भूमि पर जबरन कब्जा करके उसने पूरे गांव में आतंक फैला रखा है। उसकी हरकतों के कारण कई लोग गांव से पलायन कर चुके हैं। गांव के ही किशोरीला व जितेंद्र आर्य को भी उसके द्वारा पीड़ितों की आवाज उठाए जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। राजनैतिक संरक्षण प्राप्त सुंदरलाल के खिलाफ कई मुकदमें भी दर्ज हैं। महोदय से निवेदन है कि सुंदरलाल के कब्जे से उसके द्वारा हड़पी हुई अनाथ, बेसहारा और गरीबों की भूमि वापस दिलाकर उसके आतंक से ग्रामीणों को निजात दिलाई जाए। ज्ञापन भेजने वालों में संगीता आर्य, गीता आर्य, उमेश चंद्र, जीवनलाल, दयालराम, भीमराम, जितेंद्र आर्य, किशोरीलाल, नीरज चंद्र, कैलाश आर्य, गिरीश चंद्र, जाहिद अहमद, राजा आहूजा, दया, सोनी, शिवम, आकाश, आलोक, उमेश कुमार, धना देवी, मदनलाल टम्टा, मीना देवी, मनोज पाण्डे, संजय आर्य, विशाल सनवाल, डीआर आर्य सहित कई लोग शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *