Fri. Jan 24th, 2025

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा, भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने नामांकन भरा वहीं कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर ज्योति देवी ने अपना नामांकन पर्चा भरा, ऐसे में अब रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर एक बार फिर कांग्रेस व बीजेपी में सीधी टक्कर दिख रही है।

आज नामांकन होने के बाद अब कल 18 अक्टूबर को प्रत्याशी नाम वापसी कर सकेंगे, वहीं 20 अक्टूबर को मतदान व मतगणना की जाएगी, आपको बतादें कि रुद्रप्रयाग में भाजपा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के खिलाफ 18 सदस्यीय सदन में से 14 सदस्यों ने जून माह में अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जिसमें बीते 2 जुलाई को हुए फ्लोर टेस्ट में वो हार गई थी, जिसके बाद नियमानुसार जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी को जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया था, अध्यक्ष के हटने पर 6 माह तक उपाध्यक्ष को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है, ऐसे में अब राज्य निर्वाचन आयोग ने रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी थी, इस बार भी भाजपा ने दोबारा अमरदेई शाह को ही अपना प्रत्याशी बनाया है।

लक्ष्मण सिंह नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *