Sat. Sep 21st, 2024

कर्मचारी पर गिरा एसिड और खौलता पानी, मौत

logo

समाचार इंडिया। काशीपुर। महुआखेड़ागंज स्थित फैक्ट्री में  कर्मचारी के ऊपर पर एसिड और गर्म पानी गिरने से  बुरी तरह से झुलस गया। उसे इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। कामगार की मौत की सूचना पर फैक्टरी मालिक व अन्य अधिकारी फैक्टरी में ताला डालकर फरार हो गये। इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार काशीपुर के महुआखेड़ा के मैक्सप्राइड इंडिया रबर प्राइवेट लिमिटेड में कल्याणपुर निवासी 43 वर्षीय बाबू राम पुत्र राम सिंह  विगत 15 सालों से काम करता था। दो  सितम्बर को कंपनी के ब्वायलर में एसिड डाला गया था। तीन दिन पहले वह कंपनी में काम कर रहा था।  इसी दौरान ब्वायलर से एसिड व गर्म पानी उनके ऊपर गिर गयाए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद तत्काल उसे काशीपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया । डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते ही दिल्ली रेफर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान रविवार को कामगार की मौत हो गई। इसे लेकर जब कंपनी कर्मचारियों ने प्रबंधक, मालिक से बात करने की कोशिश की तो मालिक , कंपनी के एचआर व अन्य अधिकारी फैक्टरी में ताला डालकर फरार हो गए। इससे गुस्साए कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी में काम करने वाले वर्करों की सैलरी से ईएसआई, पीएफ नहीं काटा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *