Sat. Sep 21st, 2024

हम सब को मिलकर भारत को सशख़्त बनाना है: आर्य

समाचार इंडिया/ नैनीताल। आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर काबीना मंत्री रेखा आर्या, विधायक सरिता आर्या, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट ने ध्वजारोहण किया।  रेखा आर्य ने  तल्लीताल गांधी, शहीद मेजर राजेश अधिकारी आदि की प्रतिमाओं में माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।  उन्होंने कहा कि आज का दिन एक विशेष दिन है क्योंकि आज हमारा देश आजाद हुआ था। हम सभी को संकल्प लेना है कि आजादी का अमृत महोत्सव पर हम सब को मिलकर भारत देश को एक स्वाबीलंबी देश बनाना है। उन्होंने उन महापुरूषों को नमन करते हुए कहा कि अनेक स्वतंत्रता सेनानी एवं महापुरूषों के बलिदानों से आज हमें जो आजादी मिली है हमें उसे संजोकर रखना होगा और हमें सभी को मुल्यांकन करना चाहिए कि यह आजादी हमें कैसी प्राप्त हुई । उन्होंने कहा कि  हम सब को भेद-भाव से उपर उठना होगा और कन्या भ्रूण हत्या जैसी घटनाओं पर रोक लगानी होगी तभी समाज का प्रतिवर्ग उपर उठेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेठ राज्य बनाने के विकल्प रहित संकल्प को लेकर हम आजादी के अमृत महोत्सव की बेला पर हर घर तिंरगा लगाकर इस राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनायें। इस दौरान सुबह प्रातः सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों, जीआईजी, जीजीआईसी, सैनिक, सीआरएसटी स्कूलों के साथ अन्य स्कूलों के माध्यम से मल्लीताल से तल्लीताल प्रभात फेरी निकाली गई और देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *