Sat. Sep 21st, 2024

राष्ट्रध्वज सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं, हमारा स्वाभिमान है : खंडूड़ी

समाचार इंडिया/ देहरादून।आजादी के अमृत महोत्सव पर  विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने  देहरादून के विधानसभा भवन  में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीरों, शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों की शहादत को नमन  किया। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए संकल्प लेने की अपील की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आज हर्ष और उल्लास के साथ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। हमारी आन-बान-शान का प्रतीक  राष्ट्रध्वज देश के शौर्य, शांति और बलिदान का प्रतीक होने के साथ ही देशवासियों की एकजुटता का परिचय दे रहा है। राष्ट्र हमें एक सूत्र में बांधता है, इसलिए राष्ट्रध्वज सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं हमारा स्वाभिमान है। राष्ट्रगान सिर्फ शब्द नहीं, हमारा आत्म सम्मान है। उन्होंने कहा की पूरी दुनिया आज हमें आशा भरी दृष्टि से देख रही है। भारत अपार संभावनाओं का देश है। हमें अपनी सभी संभावनाओं को तलाशना होगा, उन्हें सच करना होगा। एक ऐसे भारत का निर्माण करना होगा, जिसमें भूख, गरीबी, बेरोज़गारी न हो, जो सशक्त हो, समृद्ध हो और जो विश्व को राह दिखाये। सदियों से भारत ने अपने ज्ञान और अध्यात्म से विश्व का मार्गदर्शन किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने  कहा कि सभी के सहयोग से उत्तराखंड  विधानसभा को देश में आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करना है। विधानसभा अध्यक्ष ने  सभी से ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से अपने दायित्व एवं कार्यों का निर्वहन कर प्रदेश के विकास में  महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *