Sat. Sep 21st, 2024

हर्षोंउल्लास से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

लक्ष्मण सिंह नेगी/समाचार इंडिया/ऊखीमठ। 

आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मूसलाधार बारिश में भी विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के नौनिहालों ने मुख्य बाजारों में प्रभात फेरी निकालकर आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोंउल्लास से मनाया गया, तथा देश भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोहा। सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में भी आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ऊखीमठ में विभिन्न सामाजिक संगठनों, नौनिहालों, अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यापारियों ने उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी अमर शहीद अशोक कैशिव व तहसील परिसर में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये! जी आई सी मालकोटी, मयकोटी, बावई, चोपता, घिमतोली, जागतोली, चन्द्रनगर, भणज, क्यूजा, कण्डारा, चन्द्रा पुरी, भीरी, परकण्डी, पल्द्वाणी, मक्कू, दैडा़, ऊखीमठ मनसूना, राऊलैंक, रासी, कोटमा, ल्वारा, गुप्तकाशी, लम्बगौडी, नारायण कोटी, खुमेरा, रामपुर, त्रियुगीनाराण, राजकीय बालिका हाई स्कूल , एवरग्रीन, डोनमोटेश्वरी सरस्वती शिशु / विद्या मन्दिर, तहसील मुख्यालय, नगर पंचायत, विकासखण्ड मुख्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोंउल्लास से मनाया गया। विगत दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण विरान रहने वाली सड़कों पर रौनक लौटने से हर एक प्राणी जगत के चेहरे पर रौनक देखने मिली। 11750 फीट की ऊंचाई पर विराजमान हिमालय की गोद में बसे केदारनाथ धाम में भी मन्दिर समिति, पुलिस प्रशासन व यात्रा व्यवस्थाओं में लगे विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ऊखीमठ विकासखण्ड मुख्यालय में क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय, नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, व्यापार मण्डल द्वारा मुख्य बस स्टैंड में अध्यक्ष राजीव भटट् की अध्यक्षता में वरिष्ठ व्यापारी गिरिजा शंकर भटट्, तहसील मुख्यालय में उपजिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा, पुलिस थाने में थानाध्यक्ष राजीव चौहान, सरस्वती शिशु / विद्या मन्दिर में विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्र को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। सरस्वती शिशु / विद्या मन्दिर में नौनिहालों द्वारा देश भक्ति पर आधारित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर नौनिहालों द्वारा लिखित आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित पत्रिका उषा का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष मदन सिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट्,प्रबन्ध समिति सदस्य कुलदीप रावत, महिपाल बजवाल, महेन्द्र सिंह बजवाल, चन्द्रमोहन उखियाल, रेखा रावत, विनोद नौटियाल , मनवर सिंह नेगी, प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह नेगी, रधुनाथ सिंह नेगी, बिछना देवी, जगदीश सिंह राणा, शूरवीर सिंह राणा, रघुवीर कोटवाल, सतपाल सिंह, कल्पेश्वरी देवी, सरला देवी राजेन्द्र सिंह राणा, फते सिंह नेगी,अनूप पंवार, दुर्गा चौकियाल, कुलदीप सेमवाल, सुधा नेगी,अलका, रोशनी, राजेश, रघुवीर पंवार, देवेश्वर बजवाल सहित सैकड़ों अभिभावक व नौनिहाल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *