Sat. Sep 21st, 2024

शगुन लाएगी गरीबों के चेहरे पर मुस्कान

logo

समाचार इंडिया/ देहरादून।  उत्‍तराखंड सरकार बेटी की शादी के लिए अनुदान दे रही है। आप भी समाज कल्याण विभाग में जरूरी दस्तावेज जमा करके योजना का लाभ उठा सकते हैं।  गरीब भी अब अपनी बेटियों की शादी धूमधाम से करने का सपना साकार कर सकती है। सरकार निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए 50 हजार रुपए दे रही है, अगर आपको भी बेटी, बहन की शादी के लिए अनुदान चाहिए तो सरकार की ओर से बाबुल को दिए जाने वाले शगुन की अनुदान की यह धनराशि पाने के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। जरूरतमंद को समाज कल्याण कार्यालय में जाकर फार्म फार्म भरकर उसे जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा। अनुदान राशि प्राप्त करने लिए समाज कल्याण कार्यालय से शादी अनुदान फार्म लेना होगा। फार्म भरकर मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन समाज कल्याण विभाग में जमा करना होगा।  आवेदनकर्ता अपना फॉर्म और दस्तावेज कार्यालय में सीधे जमा कर सकता है। यदि वह कार्यालय आने में असमर्थ है तो  डाक के माध्यम से भी दस्तावेज भेज सकता है।  आवेदन फॉर्म में खामी रहने पर दस्तावेज पूरे करने का मौका भी दिया जाएगा और उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जाएगा।  इस योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार रजिस्टर की नकल और पारिवार की मासिक आय 4 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।  फार्म के साथ शादी का कार्ड ,राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड , शपथ प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी, मूल निवास प्रमाण पत्र, आवेदनकर्ता के बैंक खाते की जानकारी की छायाप्रति दस्तावेजों के साथ लगाना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *