Sat. Sep 21st, 2024

बरसाती नाले के चपेट में आकर कई खेत खलिहान तबाह

logo

समाचार इंडिया/रुद्रप्रयाग।

रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि के छिनका गांव के हड़खोला तोक में गत देर रात हुई भारी बारिश के बाद उफान पर आए बरसाती नाले के चपेट में आकर कई खेत खलिहान तबाह हो गए और कई गौशालाओं और घरों को भारी नुकसान हुआ है। हड़खोला तोक निवासी विजय लाल की गौशाला में पानी और मलबा घुस गया इसके बाद देर रात वहां मौजूद परिवार वालों ने किसी तरह किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं गांव के राहुल लाल, विजय, जीतपाल सिंह राणा, जगदीश सिंह नेगी, राजेंद्र नेगी, नरेंद्र सिंह नेगी की गौशालाओं में भी मलबा भर गया। बताया जा रहा है कि मलबे के चपेट में आकर कई मवेशी दबे गए हैं। गांव के ही विष्णु सती, रविंद्र सती, प्रकाश सती और शिव प्रसाद सती के खेत मे मलबा आने से फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है। ग्राम प्रधान देवेंद्र नेगी ने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग से मौका का मुआयना कर पीड़ितों को नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *