Sat. Sep 21st, 2024

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश डिजिटल क्रांति में आगे बढ़ रहा: धामी

समाचार इंडिया/देहरादून। 

उत्तराखंड के विषम भौगोलिक परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए फसलों के लिए सिचाई की कारगर योजनाएं कृषि विभाग से सामंजस्य बनाकर बनाई जा रही है। साथ ही साथ दुग्ध उत्पादकों के लिए शुरू की गई दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना की तर्ज पर किसानों के लिए भी प्रोत्साहन राशि देने की योजना लागू करने पर राज्य सरकार विचार कर रही है। यह बात प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने डेरी विकास विभाग, उत्तराखंड सहकारी डेरी फेडरेशन की तरफ से रुद्रपुर में आयोजित ‘दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के तहत 22 करोड़ की राशि डी बी टी के माध्यम से लाभार्थियों के बचत खाते में हस्तांतरित की। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े दूध उत्पादकों को उनके द्वारा दुग्ध समितियों में उपलब्ध कराए जा रहे दूध पर ₹4 प्रति लीटर के हिसाब से दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के माध्यम से प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि फसलों का उत्पादन काफी हद तक सिंचाई की उपलब्धता पर निर्भर है इसलिए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि सिंचाई की सभी योजनाओं को कृषि विभाग से सामंजस्य बनाकर लागू किया जाएगा। जिससे किसानों के जीवन में क्रांति लाते हुए आय दुगुनी की जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के लिए भी मूल्य प्रोत्साहन योजना लागू करने पर विचार कर रही है। उन्होंने उत्तराखंड राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाने एवं धन आवंटन करने के संबंध में केंद्र सरकार से वार्तालाप करने की बात कही।  धामी ने कहा कि सरलीकरण समाधान और निस्तारण की थीम पर सरकार कार्य कर रही है जिसका अंतिम छोर संतुष्टि का है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश डिजिटल क्रांति में आगे बढ़ रहा है आज पूरी दुनिया का 40 फ़ीसदी डिजिटल ट्रांजैक्शन भारत में हो रहा है। प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि सरकार कृषि और कृषि से जुड़े सभी सेक्टरों जैसे पशुपालन,उद्यान, वानिकी,मत्स्य आदि को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है। किसानों के उत्पाद को उचित मूल्य दिलाने के लिए बाजार उपलब्ध कराने के साथ ही प्रोसेसिंग और गोदाम की व्यवस्था कराने का कार्य कर रही है जिससे किसानों की आय दुगुनी करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 20 लाख परिवार है और हम सभी परिवार तक तिरंगा पहुचायेंगे। इस कार्य के लिए प्रभातफेरियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *