Sat. Sep 21st, 2024

कर्मचारियों की आपसी समन्यवय बैठक ब्लॉक सभागार में हुई समपन्न

लक्ष्मण सिंह नेगी/ समाचार इंडिया/ऊखीमठ। 

प्रधान संगठन व विकासखण्ड कार्यालय में विभिन्न विभागों में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों की आपसी समन्यवय बैठक ब्लॉक सभागार में समपन्न हुई जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों, कर्मचारियों ने बढ़ – चढ़कर भागीदारी की। ब्लॉक सभागार में आयोजित समन्यवय बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच आपसी तालमेल होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जब पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच आपसी सामंजस्य होगा तभी विकास को गति मिलेगी। खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द मैठाणी ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आगामी 13 से 15 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा फहराया जायेगा जिसकी तैयारियां जोरों पर है। उन्होंने बताया कि पूरे विकासखण्ड में 13 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवरों की प्रगति रिर्पोट केन्द्र सरकार ने पोटल पर अपडेट की जा रही है तथा आगामी 15 अगस्त को सभी अमृत सरोवरों में ध्वजारोहण किया जाना है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड के अन्तर्गत देवलीभणिग्राम, लम्बगोडी, अद्रवाणी, देवर, पावजगपुडा, मक्कू, राऊलैंक, तुलंगा, रासी, हूण्डू, त्यूडी़ गिरीया व सारी में अमृत सरोवरों का निर्माण किया गया है। प्रधान संगठन संरक्षक सन्दीप पुष्वाण ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों में गति प्रदान करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों के मध्य तालमेल होना जरूरी है। सचिव विजयपाल नेगी ने कहा कि पिछले दो वर्षों में कोरोना संक्रमण के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के पहिये जाम हो गये थे इसलिए विकास कार्यों को गति देने के लिए सभी को आगे आना होगा। मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी ने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना होगा तभी प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनता को मिलेगा। कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन सेमवाल ने कहा कि विकास कार्यों को गति देने के लिए सभी की सहभागिता अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। बैठक में धर्मेन्द्र सिंह रावत ने मनरेगा के कार्यों की विस्तृत जानकारी पटल पर रखी। इस मौके पर प्रधान कविल्ठा अरविन्द राणा, कोटमा आशा सती, स्यासू राकेश रावत, प्रदीप राणा, त्रिलोक रावत, मुलायम तिन्दोरी, सुदर्शन राणा, दिलवर सिंह रावत, प्रेम सिंह नेगी, राजेश्वरी देवी, हुक्म सिंह फर्स्वाण, शान्ता रावत, प्रर्मिला देवी, अरविन्द रावत, प्रताप सिंह राणा, महावीर नेगी महावीर पंवार, जी एस रावत, सन्दीप थपलियाल, भगवती प्रसाद सेमवाल, अभिषेक कुमार, पवन कुमार विभिन्न गांवों के पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *