Sat. Sep 21st, 2024

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

logo

समाचार इंडिया/देहरादून।

राज्य के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विवि में प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत होने जा रही है। दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में आज से नए शैक्षिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूजी, पीजी के साथ ही डिप्लोमा और प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए छात्र विश्वविद्यालय के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश ले  सकते हैं और प्रवेश की अंतिम तारीख 31 अक्तूबर तय की गई है। विवि के प्रवेश प्रभारी डॉ.मदन मोहन जोशी ने बताया कि छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट online.uou.ac.in पर जाकर एकेडमी और वोकेशनल पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के अंक पत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,  फोटो और हस्ताक्षर आदि की आवश्यकता होगी। और प्रवेश के लिए उन्हें इन दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।  इसके साथ ही  प्रवेशार्थी को प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही अपनी फीस भी ऑनलाइन जमा करनी होगी।  ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करने के बाद छात्र प्रवेश फार्म डाउनलोड कर अपने सभी दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ संबंधित अध्ययन केंद्र पर जमा कराना  अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *