Sat. Sep 21st, 2024

रेखा आर्य ने उठाई कांवड़

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। 

उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य आज शिवरात्रि के अवसर पर हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और बेटी को आगे बढ़ाओ अभियान को लेकर कांवड़ उठायी है, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड से कावड़ लेकर कन्याओं को आगे बढ़ाने के अभियान के तहत यहां से पैदल ही ऋषिकेश स्थित वीरभद्र महादेव मंदिर पहुचेंगी और वहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ भगवान शंकर का अभिषेक करेंगी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी को आगे बढ़ाओ और भ्रूण हत्या पर रोक लगे के संकल्प के लिए भगवान शंकर से प्रार्थना करेंगी, रेखा आर्य ऋषिकेश के वीरभद्र महादेव मंदिर में जहां जलाभिषेक करने जा रही है वह मंदिर 1300 साल पुराना ऐतिहासिक मंदिर है ,रेखा आर्य के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर झंडी और तख्तियां लेते हुए हरिद्वार से हर की पैड़ी से ऋषिकेश के लिए रवाना हुई है। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी, महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज समेत अनेक संतों ने रेखा आर्य को उनके इस अभियान के लिए आशीर्वाद दिया और उनके अभियान की सफलता की भगवान शंकर और माँ गंगा से कामना की है।केबिनेट मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि आज शिवरात्रि है और शिवरात्रि में जिस रूप से बाबा भोलेनाथ ने यह संदेश दिया कि वह शक्ति के बिना अधूरे हैं और शक्ति शिव के बिना अधूरी है आज का यह दिन इस संकल्प इस उद्देश्य के साथ में संत महात्माओं का आशीर्वाद लेते हुए कि हमारे प्रदेश में अथवा हमारे देश में किसी भी प्रकार से हमारी कन्या को जन्म लेने का अधिकार रखती है उसे जन्म लेने देना चाहिए और हम सबको कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ स्वयं भी संकल्प लेना चाहिए और दूसरे को भी ऐसा नहीं करने देना चाहिए ,आज का संकल्प मुझे भी जन्म लेने दो शिव के माह में शक्ति का संकल्प से समझती हूं कि यह संदेश उत्तराखंड को देव भूमि के अतिरिक्त देवियों की भूमि बनाने की ओर अग्रसर करेगा और निश्चित रूप से देश के लिए भी यह बेटियों के उत्पन्न होने के परिपेक्षय में लोगों की मानसिकता में जो गिरावट है उसको ठीक करें का काम करेगा, मैं समझती हूं कि भोले बाबा के माध्यम से यह आशीर्वाद महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग जन जागरूकता के रूप में इस अभियान को कर रहा है आज निश्चित रूप से सभी जलाभिषेक करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हमारा उत्तराखंड जो कि हमारे संत महात्मा यहां पर हैं हरि गिरि जी यहां पर हैं रविंद्र पुरी जी महाराज यहां पर हैं जो कि मनसा देवी के महंत भी है और समस्त संत जो यहां पर उपस्थित हैं सबका और सभी ब्राह्मण समाज के यहां पर उपस्थित हैं सब के आशीर्वाद से आज यह संकल्प किया कि बेटियों को बचाना और बेटियों को पढ़ाना और आजादी की के इस अमृत महोत्सव के अवसर पर यह संकल्प लिया गया है निश्चित रूप से संतों के आशीर्वाद से आने वाला समय जब उत्तराखंड जब अपने रजत जयंती मना रहा होगा निश्चित रूप से यह कहेगा कि जितनी लड़कों की संख्या है उतनी लड़कियों की भी संख्या है आज हम देख रहे हैं, यह यात्रा पूरी 25 किलोमीटर की है और 25 किलोमीटर की यात्रा ऋषिकेश के वीरभद्र मंदिर जो कि 1300 साल पुराना महादेव का मंदिर है वहां पर जलाभिषेक मुख्यमंत्री जी के साथ करते हुए इसका समापन किया जाएगा, वह अंतिम पड़ा होगा लेकिन विभाग अपनी ओर से लगातार कन्या को बचाने पढ़ाने और आगे बढ़ाने में संतों के आशीर्वाद को लेकर उसे आगे बढ़ाने का कार्य करेगा ,निश्चित रूप से भोले के भक्तों में जिस प्रकार से जो उसे जिस प्रकार से अपने अपने संकल्प लिए हैं और जिस प्रकार से हमारी संस्कृति को हमारी परंपरा को जीवित रखने का काम किया है मैं उनका धन्य धन्य धन्य भाग करती हूं कि निश्चित रूप से उन के माध्यम से अपने धार्मिक आस्था हो उस को बढ़ावा मिलता है अपनी संस्कृति जीवित रहती है मैं सब से अपील करूंगी की हम लोग सभी आज के परिपेक्ष में बेटियों को बचाना बेटियों को पढ़ाना बेटियों को आगे बढ़ाना प्रकृति के साथ न्याय करना उत्तराखंड को देवभूमि के साथ देवी की भूमि बनाना और देश में समान लैंगिक समानता आ सके वह लेकर संकल्पित होकर जाएं,  मुझे बहुत खुशी है कि मुझे ईश्वर की प्रेरणा से मैं यह यात्रा कर पाई निश्चित रूप से जो हमारे समाज है उनका जो आशीर्वाद है उसी का फल है कि हम आज यह यात्रा कर पा रहे हैं क्योंकि यह यात्रा भी हर कोई नहीं कर पाता हर किसी को सौभाग्य नहीं मिलता है मुझे ईश्वर प्रेरणा होती थी और मैं इस ओर अग्रसर हूं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *