Sat. Sep 21st, 2024

शिक्षा-स्वास्थ्य विभाग को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

logo

समाचार इंडिया/पौड़ी। 
कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मंत्री ने दोनों विभागों को शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने अवसंचनात्मक और क्रियान्वयन संबंधित प्रक्रिया में सुधार करने के निर्देश दिए, जिससे समाज शिक्षित और स्वस्थ रहे। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने शिक्षा अधिकारियों को श्रीनगर विधानसभा के ऐसे विद्यालय जहां पर भवन की छत क्षतिग्रस्त हो, चारदीवारी की व्यवस्था नहीं है या उसमें सुधार की जरूरत है उनका तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मंत्री नेे सभी विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षकों की तैनाती करने, बहुत बीमार या दिव्यांग शिक्षकों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया प्रारंभ करने, जिन भोजन माताओं के बच्चे उसी विद्यालय में नहीं पढ़ रहे हैं उनकी सूची तैयार करने, बहुत दूर से आवागमन करने वाले शिक्षकों को चिन्हित करने, सभी विद्यालयों में शिक्षकों की अनिवार्य बायोमेट्रिक उपस्थिति लेने तथा जनपद के विद्यालयों को स्थानीय विधायकों के द्वारा 02 विद्यालय इसी तरह जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख तथा विभिन्न विभागों के अध्यक्षों व जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा चुनिंदे जनपद स्तरीय अधिकारियों को एक-एक विद्यालय गोद लेने की प्रक्रिया का होमवर्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने 05 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर बेहतर शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सम्मानित करने के निर्देश दिए। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने स्वास्थ्य अधिकारियों को विभिन्न अस्पतालों में यदि स्टाफ अथवा अन्य संसाधनों की किसी प्रकार की कमी हो तो उसकी डिमांड प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।  मंत्री ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने, जच्चा-बच्चा मृत्यु दर को 01 प्रतिशत पर लाने, सभी के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगाने और इसके लिए एक नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद को टीवी मुक्त करने तथा लोगों को सरकार की ओर से दी जा रही विभिन्न सुविधाओं को अच्छी तरह से प्रदान करने तथा बीडीसी, जिला पंचायत तथा ग्राम पंचायत की बैठकों में सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए। मा0 मंत्री ने दोनों विभागों को अपने-अपने भवन परिसर और भूमि की 01 माह के भीतर रजिस्ट्री और दाखिला पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तिरंगा यात्रा को भली-भांति संपादित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों को दोनों विभागों को अनुपालन करने तथा उसकी अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट, अपर निदेशक स्वास्थ्य गढ़वाल मंडल डॉ0 भारती राणा, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ0 आनंद भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *