Sat. Sep 21st, 2024

शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

समाचार इंडिया/एकेश्वर।

सावन के दूसरे सोमवार प्रदेशभर के मन्दिर भोले के जयकारों से गुंजयमान रहे। शिवालयों पर जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करने के लिए  सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। सावन के दूसरे सोमवार को प्रदेशभर के शिवमंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। तड़के चार बजे से जलाभिषेक के लिए शिवालयों में भक्‍तों की भीड़  उमड़ने लगी थी।  देहरादून के टपकेश्वर, पृथ्वी नारायण मंदिर  समेत शहर के तमाम मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। बालावाला के आनन्द नगर स्थित ज्वालपा मन्दिर समेत कई अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही।  एकेेेश्वर के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ एकेश्वर महादेव में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।  सतपुली के दंगलेेेश्वर महादेव के साथ ही  आसपास के मंदि मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं कोटद्वार में सावन के दूसरे सोमवार को शिवभक्तों की शिवालयों में भीड़ उमड़ी। कोटद्वार के प्रसिद्ध सिद्धबली मंदिर ,देवी मंदिर व आसपास के तमाम छोटे बड़े शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं हरिद्वार में कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी है। सावन के दूसरे सोमवार पर डाक कांवड़ और बाइकर्स कांवड़ यात्रियों का सैलाब ही उमड़ आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *