Sat. Sep 21st, 2024

प्रत्येक व्यक्ति को खादी से जुड़ना चाहिए: राज्यपाल

समाचार इंडिया/देहरादून।

राज्‍य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक एवं प्रभारी राम नारायण ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकत की और खादी ग्रामोद्योगी गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि खादी व्यक्ति को कर्तव्यों के साथ नैतिक मूल्य की पहचान कराती है। प्रत्येक व्यक्ति को खादी से जुड़ना चाहिए। कोरोना महामारी के दौरान खादी और ग्रामोद्योग क्षेत्र ने दुनिया को इसकी महत्‍ता को दिखा दिया है। खादी के सम्‍बंध में उन्‍होंने कहा कि खादी के धागों ने हमें एकता में बांधा है, प्रत्‍येक भारतवासी को खादी की अवधारणा के बारे में जागृत किया जाना चाहिए। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत खादी कार्यकर्ता और बुनकरों को उन्‍होंने राष्‍ट्र निर्माण के स्‍तम्‍भ हैं। खादी के वस्‍त्र एवं ग्रामोद्योगी वस्‍तुओं को देखकर उन्‍होंने सराहना की और 15 अगस्‍त को स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर 05 चयनित इकाईयों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्‍साहित करने को कहा, साथ ही राजभवन में अतिथियों को चाय परोसने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग के माध्‍यम से सृजित कारीगरों द्वारा तैयार कुल्‍हड की आपूर्ति करने को कहा गया, ताकि उनके उत्‍पाद को सही दाम और पहचान मिल सके साथ ही 200 खादी वस्‍त्र के गिफ्ट एवं 150 ग्रामोद्योगी गिफ्ट अतिथियों के उपहार के लिए आपूर्ति करने को कहा गया। राज्‍य निदेशक द्वारा भविष्‍य में जारी संदेशों में खादी और ग्रामोद्योग योजनाओं को सम्मिलित करने का भरोसा दिया है, साथ ही खादी और ग्रामोद्योग आयोग के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी व फैशन शो आयोजित करने को कहा गया, साथ ही ग्राम स्‍तर पर उत्‍पादित जैविक उत्‍पाद को वितरण के लिए अच्‍छा स्‍थान दिलाना सुनिश्चित कर का‍रीगरो को उत्‍पाद का सही दाम मिले, जिससे उसकी रोजी-रोटी के साथ-साथ स्‍वावलम्‍बन/आत्‍मनिर्भर भारत का निर्माण हो सके साथ ही उन्‍होंने अहवान किया है कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा एक यूनिवर्सिटी जोड़ने पर विचार किया जाना चाहिए, जहां पर नये-नये अनुसंधान, नई-नई तकनीक के साथ विश्‍व स्‍तर के नये-नये उत्‍पाद भविष्‍य की मांग के अनुरूप तैयार किये जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *