Sat. Sep 21st, 2024

पुल की शटरिंग गिरने से 10 मजदूर दबे, दो की मौत

logo

देहरादून/रूद्रप्रयाग।

बुधवार सुबह बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से काम कर रहे 10 मजदूर दब गए। जिनमें से दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आठ मजदूर घायल हो गए हैं जिनमें से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाहरी हिस्से में दबे 8 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन अंदर दबे दो मजदूरों को बाहर निकालने के लिए कटर मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। बचाव राहत कार्य में जुटे लोगों द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल रूद्रप्रयाग लाया गया। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने बताया कि ऑल वेदर रोड निर्माण के तहत कोटा के पास पुल का निर्माण किया जा रहा है। इस हादसे के पीछे प्रथम दृष्टया निर्माणदायी कंपनी की लापरवाही की बात सामने आई है। जिलाधिकारी का कहना है कि कंपनी द्वारा मजदूरों की सुरक्षा के इंतजाम मानकों के अनुसार नहीं किए गए हैं। इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *