Sat. Sep 21st, 2024

समस्त कार्यों को पूरा करने के दिये निर्देश

logo

समाचार इंडिया/पौड़ी। 

जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला खनन न्यास निधि के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को पूर्व में पूर्ण किये गये समस्त कार्यो का उपयोगिता प्रमाण पत्र, कृत कार्यो का फोटोग्राफ्स उपलब्ध तथा बेहतर कार्यो के डॉक्यूमेंटेशन करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जो कार्य गतिमान हैं उनकी भौतिक प्रगति बढ़ाने व जिन कार्यो की मंजूरी मिल चूकी है तथा यदि उन कार्यो की डीपीआर या प्रस्ताव शेष हैं उनकी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रेषित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्ण किये गये कार्यो के संबंध जरूरी विवरण को दर्शाते हुए कार्यो का सूचना पट्ट लगाएं। जिससे लोगों को उन कार्यो की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। साथ ही उन्होंने खनन अधिकारी को निर्देशित किया जिन स्कूलों में शौचालय नहीं हैं उनकी रिपोर्ट तहसील स्तर से प्राप्त करें। जिससे उन विद्यालयों में जल्द शौचालयों का निर्माण हो सके। साथ ही उन्होंने खनन अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क किनारे ऑपन जिम निर्माण से संबंधित व जल संवर्द्धन से संबंधित कार्यो का प्रस्ताव प्राप्त करने को कहा। उन्होंने मुख्य उद्यान अधिकारी को टिश्यूलैब के निर्माण से संबंधित प्रक्रिया पूर्ण करने तथा औद्यानिकी एवं वानिकी विद्यालय भरसार के समन्वय से संबंधित कार्यो का अमलीजाम पहनाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को टेलीमेडिसिन(दूरस्थ चिकित्सा) से संबंधित कार्यो का विवरण देने के निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में जो कार्य किये जाने हैं उसे तेजी से पूर्ण करें। इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को जिला खनन न्यास निधि के अंतर्गत सौंपे गये कार्यो के वित्तीय व भौतिक प्रगति बड़ाते हुए इस संबंध में कार्यो का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि नये कार्यो के लिए प्रस्ताव जल्द तैयार करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, उप निदेशक भूवैज्ञानिक खनिकर्य दिनेश कुमार, ग्रामीण निर्माण विभाग संजय शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 डीएस बिष्ट, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रामेंद्र कुशवाहा, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड दुगड्डा अजय कुमार जैन, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ0 डीके तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *