Sat. Sep 21st, 2024

गदेरे में डूबने से दो बच्चों की मौत

समाचार इंडिया/श्रीनगर। 

पौड़ी जिले के श्रीनगर के बिलकेदार गदेरे में नहाते वक्त दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने  मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया और देर रात  दोनों बच्चों के शव गदेरे में बने तालाब से निकाला।  जानकारी के अनुसार बुधवार को बिलकेदार के सक्षम (12) पुत्र चरण सिंह और मयंक (10) पुत्र महेश सिंह खेलने के लिए घर निकले थे। जब देर शाम तक भी दोनों बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने  मामले की सूचना पुलिस को दी। एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि बीते देर रात को चरण सिंह और महेश सिंह निवासी बिलकेदार ने थाने पहुंचकर सूचना दी कि उनके बेटे सक्षम और मयंक शाम को घर से देवभूमि स्कूल की तरफ खेलने के लिए गए थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे हैं। इस पर  से तत्काल बच्चों की खोजबीन के लिए  पुलिस टीम  बिलकेदार क्षेत्र में गुमशुदा बच्चों की तलाश में जुट गई। देर रात करीब 12बजकर 30 मिंनट पर पुलिस को दोनों गुमशुदा बच्चों के कपड़े बिलकेदार गदेरे में बने तालाब में मिले। इसके बाद  पुलिस टीम ने तालाब में दोनों बच्चों की तलाश की गई और  कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को तालाब से  बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।  पुलिस के अनुसार गदेरे में बारिश के चलते तालाब बन गया था जो गहरा था। तालाब गहरा होने के कारण दोनों बच्चे उसमे फंस गए व डूब कर उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *