Sat. Sep 21st, 2024

बैंक शाखा प्रबंधकों को वित्तीय साक्षरता की दी जानकारी

logo

समाचार इंडिया/पौड़ी। 
मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य के मार्गदर्शन में एन.आर.एल.एम एस.एच.जी की बैंक लिंकेज के तहत 2 जुलाई 2022 से समस्त बैंक शाखावार जारी रोस्टर के अनुसार ऋण मेलों का समस्त बैंकों के सहयोग से क्रेडिट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार राय द्वारा जिला सहकारी बैंक लि0 पौड़ी, बैंक आफ बड़ोदा पौड़ी, पंजाब नेशनल बैंक, खाण्डयूसैंण शाखाओं में आयोजित कैंपों में प्रतिभागी समूहों को एन.आर.एल.एम योजना के अन्तर्गत बैंक सुविधा कैश क्रेडिट लिमिट के लाभ, ब्याज उपादान की जानकारी दी गयी, सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गयी। आयोजित कैंप में डीसीबी पौड़ी में 5, पीएनबी पौड़ी 1, पीएनबी खाण्डयूसैंण 5, बैंक आफ बड़ोदा में 5 समूहों को एक -एक लाख की सीसीएल लिमिट स्वीकृत की गयी। कैंप में शाखा प्रबंधक  रविन्द्र रावत, हरीश बिष्ट, शैलेश नौटियाल, सहायक खंड विकास अधिकारी  दिनेश नेगी, धनंजय प्रसाद वित्त समन्वय उपासक, बीएमएम भारत बुटोला, प्रियंका, शांति आदि ने सहयोग किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *