Sun. Sep 22nd, 2024

स्वास्थ्य सेवाओं पर उठाए सवाल, सुधार लाने की मांग

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। 

जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में लचर स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाते हुए सदस्यों ने सुधार लाने की मांग की है। कहा कि जिला अस्पताल समेत तीन अस्पताल पीपीपी मोड पर दिए जाने के बावजूद सेवाएं बेहतर नहीं हो पाई हैं। इस दौरान ठेला-गंडराखाल और घनसाली के नवनिर्मित बस अड्डे का नाम भिलंगना ब्लॉक के पुंडोली गांव के शहीद सैनिक प्रवीन गुसाईं के नाम पर रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से शासन को भेजा गया। जिला पंचायत की बैठक अध्यक्ष सोना सजवाण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सबसे ज्यादा सवाल स्वास्थ्य और लोनिवि से संबंधित रहे। सदस्य जयवीर रावत ने छुट्टी के दिन सभी राजकीय अस्पतालों में जांच और अन्य सुविधाएं जारी रखने, कविता रौंछेला ने भेडिय़ाना में 10 साल बाद भी उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन हैंडओवर न होने, अमेंद्र बिष्ट ने एएनएम सेंटरों की प्रगति, श्रीकोट में एएनएम सेंटर बनाने, सनवीर बेलवाल ने पीएचसी नैनबाग के उच्चीकरण, रौतू की बेली में स्वास्थ्य केंद्र, धनपाल नेगी ने खवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराने, रीता राणा ने पनियाला क्षेत्र में विकलांग शिविर लगाने, रघुवीर सजवाण ने गनवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र और बेलेश्वर अस्पताल में एक्स रे, अल्ट्रासाउंड के लिए रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की मांग की। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने शहीद प्रवीन गुसाईं के नाम पर सड़क और बस अड्डे का नामकरण का प्रस्ताव शासन के भेजने की बात कही। उन्होंने सीएमओ डा. संजय जैन को निर्देश दिए कि वह सीएचसी और पीएचसी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था को परखें। अस्पतालों में सफाई कर्मी की तैनाती और प्रसव की सुविधा देने के निर्देश दिए। समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान ने एक से दो सप्ताह के भीतर नई पेंशनों के भुगतान की बात कही। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवान र्ने कहा कि अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को तत्काल के निर्देश दिए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *