Sun. Sep 22nd, 2024

नोटों की गड्डी देखकर भी नही डगमगाया ईमान, पेश की मिसाल

लक्ष्मण सिंह नेगी/समाचार इंडिया/ऊखीमठ। 

केदारनाथ मंदिर परिसर में केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित उमेश शुक्ला को मंगलवार अपराह्न के समय बीस हजार रूपये के नोटों की गड्डी मिली तो उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए बीस हजार रुपये प्राप्त होने की सूचना तत्काल पुलिस एवं मंदिर समिति को दी। तीर्थ पुरोहित उमेश शुक्ला ने बीस हजार रुपए प्रभारी अधिकारी मंदिर समिति केदारनाथ आरसी तिवारी व ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी वंदना कुमारी के समक्ष सुपुर्द किये।

बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति सदस्य निवास पोस्ती, केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, आचार्य औंकार शुक्ला, प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग, प्रदीप सेमवाल, लोकेंद्र रिवाड़ी, अरविंद शुक्ला, राजकुमार तिवारी, मृत्युंजय हीरेमठ ने तीर्थ पुरोहित उमेश शुक्ला की ईमानदारी की प्रशंसा की है। पुलिस व मन्दिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार धनराशि के मालिक की पहचान की जा रही है इस बावत एनाउंसमेंट किया जा रहा है कि जिस किसी तीर्थयात्री अथवा व्यक्ति का यह पैसा है वह मंदिर समिति के पूजा काउंटर से उसे प्राप्त कर सकते है मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी केदारनाथ आरसी तिवारी ने बताया कि पैसों का मालिक ज्ञात न होने पर बीस हजार रुपए की यह धनराशि केदारनाथ मंदिर के खाते में दान स्वरूप जमा की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *