Tue. Sep 24th, 2024

मिट्टी में दबने से महिला की मौत

logo

समाचार इंडिया/देहरादून। 

उत्तरकाशी, जिला उत्तरकाशी के मोरी तहसील स्थित गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां फिताड़ी गांव की मनरेगा में काम कर रही पांच महिलाएं मिट्टी में दब गई, जिनमें एक की मौके पर मौत हो गई। जबकि चार घायल हैं, जिनमे 3 गंभीर रूप से घायल हैं।सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह फिताड़ी गांव की सूरी पत्नी विद्वान सिंह, कस्तूरी पत्नी ज्ञान सिंह, सुशीला पत्नी रणवीर सिंह, विपिना पत्नी रामलाल, राजेंद्री पत्नी बहादुर सिंह बुधवार मनरेगा के तहत मजदूरी का काम कर रही थीं। तभी पहाड़ के नीचे से मिट्टी निकालते वक्त मिट्टी की पूरी ढांग नीचे से मिटटी निकाल रही महिलाओं पर गिर गई। जिसमें पांचों महिलाएं दब गई। सूचना के बाद मौके पर काम कर रहे ग्रामीणों ने महिलाओं को मलबे से बाहर निकाला। इस हादसे में विद्वान सिंह की पत्नी सूरी देवी की पीएचसी ले जाते समय मौत हो गई है। गांव में मातम छाया हुआ है। इसघटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस, पुलिस टीम, एसडीआरएफ टीम और राजस्व उपनिरीक्षक घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। हादसे में कस्तूरी पत्नी ज्ञान सिंह, सुशीला पत्नी रणवीर सिंह, विपिना पत्नी रामलाल गंभीर रूप से घायल है। सीओ बरकोट एस एस भंडारी ने बताया की पहाड़ के नीचे से मिट्टी निकालते वक्त मिट्टी की पूरी ढांग नीचे से मिटटी निकाल रही महिलाओं पर गिर गई हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, बाकी तीन गंभीर रूप से घायल महिलाओं कस्तूरी पत्नी, सुशीला पत्नी और विपिना को एयर एम्बुलेंस के सहारे उत्तरकाशी से हायर सेंटर ऋषिकेश ऐम्स शिफ्ट करवाया गया हैं, जबकि एक सामान्य घायल राजेंद्री पत्नी बहादुर सिंह को एम्बुलेंस के द्वारा सड़क के रास्ते ऋषिकेश ऐम्स भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *