Tue. Sep 24th, 2024

बारिश के बावजूद तीर्थ यात्रियों की संख्या में नहीं आई कमी

logo

समाचार इंडिया/ देहरादून । 

अब तक 22 लाख 24 हजार 709 तीर्थयात्री चारधाम दर्शन कर चुके हैं। चारों धामों में बारिश होने के बावजूद चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार  बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से आज तक 8,82,251 तीर्थयात्री  बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से आज तक 7,44,415 तीर्थयात्री केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 75734 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।  गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से आज तक 3,94,397 जबकि  यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से आज तक 3,03,646 तीर्थयात्री यमुनोत्री पहुंच गये है।अभी तक  बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग-1526666 है। गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 698043 रही।‌ आज तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 2224709( बाईस लाख चौबीस हजार सात सौ नौ ) है। रविवार शाम चार बजे तक  बदरीनाथ 8229 केदारनाथ 7424 यमुनोत्री 3906 तथा गंगोत्री 5206 तीर्थ यात्री पहुंचे। कपाट खुलने की तिथि 22 मई से अभी तक गुरूद्वारा हेमकुंट साहिब एवं लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 114540 रही है। चारधाम तथा  हेमकुंट साहिब की यात्री संख्या को मिलाकर कुल 2339249( तेईस लाख उनचालीस हजार दो सौ उनचास) बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े  बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा  हेमकुंट साहिब प्रबंधन ट्रस्ट के सहयोग से लोकसूचनार्थ तथा मीडिया तक चारधाम यात्रा संबंधित आंकड़ों की जानकारी पहुंचाने के मद्देनजर जारी किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *