मोबाइल टीम घूम-घूम कर पिलाएगी पोलियो ड्राप
समाचार इंडिया/ पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में 19 से 25 जून तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने तथा विभिन्न आयुवर्ग के लोगों के कोविड-19 की द्वितीय डोज (टीकाकरण) के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग, खण्ड विकास अधिकारियों और सम्बधित रेखीय विभागों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने कोविड-19 की द्वितीय डोज के टीकाकरण तथा पल्स पोलियो अभियान के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए विकासखण्डवार कार्ययोजना तैयार करने तथा उसमें स्वास्थ्य विभाग और खण्ड विकास अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षा, बाल विकास, ग्राम्य विकास और पंचायतीराज जैसे विभागों की भागीदारी व्यवस्थित और समुचित ढ़ग से पूरा करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डॉ जोगदण्डे सभी विभागों को आपसी समन्वय से पल्स पोलियो अभियान व कोविड-19 टीकाकरण को सम्पादित करने के निर्देश दिये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीकाकरण की द्वितीय डोज की प्रगति बढ़ाने के लिए फील्ड निरीक्षण करते हुए उसकी आख्या देनेे के निर्देश दिये। निर्देशित किया कि टीकाकरण में जो ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, बाल विकास कार्मिक, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्मिक लापरवाही बरतता है तो उसकी सूचना भी दे ताकि सम्बधित कार्मिक पर कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि टीकाकरण की गतिविधि को रोस्टर बनाकर पूर्ण करें। आयोजित बैठक में सीएमओ डॉ0 प्रवीण कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम व कोविड टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए जनपद में 10 जून से ’’हर घर दस्तक अभियान’’ प्रारम्भ किया जा रहा है। अभियान के दौरान विभागीय टीमों के माध्यम से कोविड टीकाकरण से वंचित लोगों का हर-घर जाकर टीकाकरण किया जायेगा। जिस हेतु स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बताया कि जनपद में प्रथम डोज कोविड टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है, जबकि 92.36 प्रतिशत लोगों को द्वितीय डोज तथा 39.54 प्रतिशत लोगों को प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आगामी 10 जून से हर घर दस्तक अभियान के तहत प्रिकॉशन डोज के साथ ही द्वितीय डोज से छूटे लोगों का कोविड टीकाकरण किया जायेगा। प्रिकॉशन डोज केवल फ्रन्टलाइन वर्करों, 60 साल की आयु से अधिक वालों व हेल्थ केयर वर्करों को लगायी जा रही है। आयोजित बैठक में सीएमओ डॉ0 प्रवीण कुमार ने जानकारी दी कि 19 जून 2022 से 25 जून 2022 तक जनपद में पोलियो के हाई रिस्क सीमावर्ती क्षेत्रों में पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। जिसमें विकसखण्ड दुगड्डा के अन्तर्गत कोटद्वार और विकासखण्ड यमकेश्वर के अन्तर्गत लक्ष्मण झूला के शहरी क्षेत्रों/सीमावर्ती क्षेत्रों में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का संचालन किया जाएगा। इस पल्स पोलियो अभियान में 22266 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। पल्स पोलियो अभियान में 19 से 25 जून 2022 तक चलेगा, जिसमें 19 जून को बूथों पर तथा 20 जून से 25 जून तक टीमें घर -घर जाकर पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी। जनपद में कुल 97 स्थायी बूथ बनाए गये है। जिसमें 09 ट्रांजिट बूथ तथा 05 मोबाइल टीमें बनाई गई हैं। ट्रांजिट बूथ शहरी क्षेत्रों में अधिक जनसंख्या वाले स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर खुराक पिलायेंगी, जबकि मोबाइल टीमें पोलियो के हाई रिस्क वाले सीमावर्ती क्षेत्रों में घूमकर पल्स पोलियो की खुराक पिलायेंगी।