महिला एवं युवक मगंल दलों ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर
समाचार इंडिया/ पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशन पर जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वाधान में विकासखण्ड कोट में महिला एवं युवक मगंल दलों को आपदा राहत खोज बचाव एवं प्राथमिक चिकित्सा उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आपदा से राहत व बचाव के लिए किये जाने वाले प्राथमिक कार्यो की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। विकासखण्ड कोट में आयोजित आपदा राहत बचाव एवं प्राथमिक चिकित्सा उपचार प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर किशन सिंह पंवार ने युवकों, महिलाओं व उपस्थित कार्मिकों को आपदा राहत खोज बचाव का प्राथमिक प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने जानकारी दी कि आपदा कभी भी बता कर नही आती इसलिए आपदा की स्थिति से निपटने के लिए पूर्व में ही तैयारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में घबराएं नही और आपातकालीन नंबरों पर फोन कर जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश करें। जिससे जल्द से जल्द राहत बचाव कार्य प्रारम्भ किया जा सके।
आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखण्ड कोट से सम्बधित अधिकारी, कर्मचारी, नवयुवक मंगल दलों व महिला मंगल दलों के सदस्य उपस्थित थे।