मारपीट करने का आरोपित पुलिस कर्मी निलंबित
समाचार इंडिया/रुद्रप्रयाग।
पुलिसकर्मी द्वारा पीआरडी जवान को पीटकर घायल करने वाले पुलिस कर्मी को एसपी ने निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि बुधवार रात करीब 9 बजे सोनप्रयाग बेरिंग में पुलिसकर्मी दीपक चंद शिराई और पीआरडी जवान शूरवीर लाल टम्टा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद पुलिसकर्मी ने पीआरडी जवान की जमकर पिटाई कर दी। वही पीआरडी जवान को उपचार के लिए देहरादून भेजा गया है। इस घटना के बाद आक्रोशित पीआरडी जवानों ने कार्य बहिष्कार किया और पुलिस अधीक्षक को पत्र देते हुए आरोपित पुलिसकर्मी के निलंबन की मांग की थी। गुरुवार देर शाम को एसपी ने इस मामले में संबंधित पुलिसकर्मी निलंबित करते हुए जांच करने के निर्देश दिए हैं।