समाचार इंडिया/ घनसाली। थाना क्षेत्रान्तर्गत घनसाली घुत्तू मोटर मार्ग पर पोखार गांव के समीप एक यूटीलिटी नियंत्रित होकर खाई में गिरने से उसमे सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चालक सहित तीन लोग घायल हैं घायलों को ग्रामीणों एवं एसडीआरएफ की मदद से पीएचसी पिलखी ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने चालक को शराब के नशे में धुत बताया। घनसाली घुत्तू मोटर मार्ग पर पोखार गांव के समीप एक यूटीलिटी संख्या यूके14 टीए 0932 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी जिससे एक ही गांव के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में लक्ष्मी प्रसाद पुत्र ब्रहमदत्त उम्र 66 वर्ष ग्राम सौड, प्रताप सिंह पुत्र भगवान सिंह उम्र 44 वर्ष ग्राम सौड़ गुणानंद पुत्र चिंतामणि उम्र 65 वर्ष ग्राम सौड़ बिहारीलाल पुत्र श्योला लाल उम्र 65 वर्ष ग्राम सौड़ तथा हेमादेवी पत्नि चन्दर सिंह उम्र 50 वर्ष ग्राम सौड़ की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि घायल विजय राम नौटियाल, राजेन्द्र सिंह और चालक बच्चन सिंह को ग्रामीणों एवं एसडीआरएफ की मदद से खाई से निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। वाहन दुर्घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। हादसे में मृतकों के प्रति क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह, ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता, पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने शोक प्रकट किया । उन्होंने पीएचसी पिलखी जाकर घायलों का हालचाल जाना।