Thu. Jan 23rd, 2025

फलेश्वर महादेव के दर्शन से होते हैं इच्छा फल की प्राप्ति

लक्ष्मण सिंह नेगी

समाचार इंडिया/ ऊखीमठ। तल्ला नागपुर क्षेत्र के मध्य व भगवान तुंगनाथ की पावन माटी में बसा फलासी गाँव में श्रीराम कथा समिति , फलासी, मलांऊ, गडिल के ग्रामीणों के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा का पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया है। नौ दिवसीय श्रीराम कथा के समापन अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र के अयोध्या आगमन की झांकी बहुत ही आकर्षित रही तथा श्रीराम कथा के समापन अवसर पर महिलाओं व धियाणियो में भावुक क्षण देखने को मिले! नौ दिवसीय श्रीराम कथा के आयोजन से फलासी गाँव सहित तल्ला नागपुर क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है ! श्रीराम कथा के समापन अवसर पर हरिद्वार के प्रख्यात कथावाचक हरि शरण ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि मर्यादा श्रीरामचंद्र श्रीरामचंद्र के कमलरूपी चरणों में जो मनुष्य क्षण भर के लिए भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने फलासी महादेव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि फलेश्वर महादेव तीर्थ के दर्शन करने से अखिल कामनाओं  और अर्थो की पूर्ति होती है तथा मनुष्य को मन इच्छा फल की प्राप्ति होती है । परिव्राजकाचार्य स्वामी अच्युतानन्द ने कहा ने तल्ला नागपुर क्षेत्र की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि तल्ला नागपुर की माटी पग – पग प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण तथा तथा महान विभूतियों की कर्म व जन्म स्थली रही है। श्रीराम कथा के समापन अवसर पर शिक्षाविद मोहन वशिष्ठ व साथियों द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों राम भक्तों ने प्रतिभाग किया । नौ दिवसीय श्रीराम कथा के सफल आयोजन पर श्रीराम कथा समिति व्यवस्थापक बल्दीप बर्त्वाल ने सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बाबा सन्तोष नाथ, आचार्य चिन्तामणि सेमवाल, ब्रह्म सन्दीप भटट्, अरुण प्रसाद डिमरी, मनीष गौड़, देवेन्द्र गौड़, वेद प्रकाश मिश्रा, सन्दीप शर्मा, दलवीर राणा, पूर्ण सिंह खत्री, यशवन्त सिंह नेगी, श्रीराम कथा समिति अध्यक्ष भगवती प्रसाद भटट्, दीपक भण्डारी, जीत सिंह नेगी, बलवीर बर्त्वाल, सते सिंह नेगी, नरेन्द्र सिंह नेगी, बलवीर सिंह करासी, कल्याण सिंह नेगी, चैत सिंह करासी, त्रिलोचन भटट्, भरत सिंह जगवाण,गोविन्द सिंह करासी, दलवीर सिंह करासी, सुरेन्द्र सिंह नेगी, जगदीश बर्त्वाल, जीत सिंह बर्त्वाल, सहित सैकड़ों रामभक्त मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *