दीया और मुकुल रहे टॉप पर
समाचार इंडिया/ देहरादून। टिहरी गढ़वाल के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने जहां 99% अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है वहीं धर्मनगरी हरिद्वार की दिया राजपूत ने 97% अंक लाकर इंटरमीडिएट परीक्षा में किया टॉप। मुकुल सेना में अफसर बनकर देश सेवा करना चाहते हैं वही दिया आईएएस अफसर बनकर सेवा करना चाहती हैं। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के इंटरमीडिएट का परीक्षा फल आज घोषित हो गया जिसमें लड़कियों ने एक बार फिर से बाजी मारी है प्रदेश में लड़कियों के उत्तीण होने का प्रतिशत 85.38 जबकि लड़कों का प्रतिशत 79.74 रहा है। उत्तराखंड बोर्ड में इंटरमीडिएट में हरिद्वार की दिया राजपूत ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तराखंड में टॉप किया है जबकि दूसरे स्थान पर चमोली जिले के गोपेश्वर से अंशुल बहुगुणा ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है और बागेश्वर के सुमित सिंह मेहता 96 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं। वहीं हाईस्कूल में मुकुल सिलस्वाल में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है।