गुलरघाटी में नहाने गए दो बच्चों की नदी में डूबकर मौत
देहरादून: चौकी हर्रावाला क्षेत्र के अंतर्गत गूलरघाटी में नदी में नहाने गए सैनिक कालोनी बालावाला के दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने देर रात अभियान चलाकर बच्चों के शवों को नदी से निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। भारी गर्मी के चलते बालावाला सैनिक कालोनी के 4 बच्चे शुक्रवार दोपहर को हर्रावाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत नकरौंदा जीरो प्वाइंट के पास गुलरघाटी में बहने वाली नदी में नहाने गए थे। दो बच्चे तो घर वापस आ गए लेकिन दो बच्चे वापस नहीं लौटे किसी अनहोनी से भयभीत लोगों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल चीता पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। खोजबीन में चीता पुलिस को नदी किनारे दो बच्चों के कपड़े मिले। पुलिस ने दोनों बच्चों के नदी में डूबने की आशंका जताई आवर तुरंत एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया। टीम ने राहत एवं खोजी अभियान शुरु किया। अंधेरा होने के चलते टीम को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। कड़ी मसख्त के बाद टीम ने देर रात दोनों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला। बालावाला चौकी प्रभारी कमलेश गौड़ ने बताया कि सैनिक कॉलोनी निवासी 11 से 12 साल के चार बच्चे गूलरघाटी में नहाने गए थे। शाम करीब 7 बजे दो बच्चे घर आए और अपने परिजनों को बताया कि उनके दो दोस्त अंशुल कठैत और शुभम असवाल निवासी सैनिक कॉलोनी नदी में बह गए हैं। परिजनों द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस टीम और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और 4 घंटे की तलाश करने के बाद दोनों बच्चों के शव बरामद किये गए।