दो युवकों की डूबने से मौत
समाचार इंडिया/ बागेश्वर । जिले के गरुड़ के कज्यूली में एक ही परिवार के दो किशोरों की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई। मिली जनकारी के अनुसार बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे फल्यांटी निवासी लक्की नेगी (16) पुत्र हरीश सिंह और कश्यप नेगी (18) पुत्र मोहन सिंह अपने दोस्तों के साथ कज्यूली नामक स्थान पर गोमती नहाने की बात कहकर गए थे। शाम करीब साढ़े चार बजे चारों गोमती नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान लक्की नेगी और कश्यप नदी में डूब गए। देखते ही देखते दोनों गहरे पानी में चले गए। साथ गए दोनों दोस्तों ने घटना की जानकारी गांव में दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर दोनों किशोरों को नदी से निकाला। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। वहीं सूचना पर बैजनाथ के थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।