हादसे में तीन युवकों की मौत
समाचार इंडिया/ मेरठ/ सहारनपुर।
देहरादून घूमने आ रहे पांच युवकों की कार अंधड़ के चलते अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकी दो घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मेरठ के बागपत में हुआ है। सरूरपुर गांव के पांच युवक देहरादून घूमने के लिए निकले, जैसे ही वह देहरादून दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर पहुंचे तेज आंधी चलने लगी। तेज आंधी से उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायल हो गए। घायल युवकों को बड़ौत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मोनू (32) पुत्र जसवीर, अनिल (38) पुत्र राजपाल और मिंटू (33) पुत्र ओमवीर हैं। जबकि छोटू उर्फ अश्वनी पुत्र धीर और सोनू पुत्र ओम सिंह घायल हुए हैं। तीनों मृतक सरूरपुर गांव के रहने वाले थे।