Thu. Jan 23rd, 2025

राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहने से तीर्थाटन – पर्यटन व स्थानीय व्यापार प्रभावित

लक्ष्मण सिंह नेगी/ समाचार इंडिया/उखीमठ।  कुण्ड – चोपता – गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संसारी व जैबरी के मध्य यातायात 20 वें दिन भी ठप रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहने से क्षेत्र का तीर्थाटन – पर्यटन व स्थानीय व्यापार खासा प्रभावित रहने के साथ ग्रामीणों को तहसील व जिला मुख्यालय सम्पर्क करने के लिए कई किमी अतिरिक्त दूरी का सफर तय करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल करने का निर्माण कार्य कछुवा गति से होने के कारण विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है । बता दे कि कुण्ड – चोपता – गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विगत 12 मई को संसारी – जैबरी के मध्य चट्टान खिसकने से यातायात बाधित हो गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित होने के बाद प्रशासन द्वारा केदारनाथ से बद्रीनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए गुप्तकाशी के कालीमठ तिराह से विद्यापीठ – चुन्नीबैण्ड तथा भीरी – परकण्डी – मक्कूबैण्ड से जाने के लिए रूट तय किया गया था, लेकिन विद्यापीठ – चुन्नीबैण्ड के मध्य मोटर मार्ग का डामरीकरण न होने से राहगीरों को हिचोले खाकर सफर तय करना पड़ रहा है। परिणामस्वरूप उक्त मोटर मार्ग से वाहनों की आवाजाही क्षमता से बहुत कम होने से क्षेत्र का तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय तथा स्थानीय व्यापार खासा प्रभावित हो गया है! कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह रावत का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर विगत 20 दिनों से यातायात बाधित रहने से क्षेत्र का तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय काफी प्रभावित हो गया है! उनका कहना है स्थानीय व्यापारी कि विगत दो वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की मार झेलने को विवश रहा तथा इस वर्ष राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगतने के लिए व्यापारी विवश बना हुआ है। पूर्व प्रधानाचार्य रघुवीर पुष्वाण ने बताया कि 12 मई को राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने 10 दिनों में यातायात बहाल करने का आश्वासन दिया था मगर 20 दिनों में भी यातायात बहाल न होने से जिला प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है। गुरिल्ला संगठन की जिला अध्यक्ष बसन्ती रावत ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित होने से ग्रामीणों को जिला व तहसील मुख्यालय सम्पर्क करने के लिए कई किमी अतिरिक्त दूरी का सफर तय करना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारी नवदीप नेगी, राय सिंह धर्म्वाण, संजय पाल, रणजीत रावत, विजय पंवार ने बताया कि यदि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा दिये गये आश्वासन के अनुरूप यातायात बहाल न हुआ तो स्थानीय व्यापारियों के सन्मुख दो जून रोटी का संकट खडा़ हो सकता है। वही दूसरी ओर राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियन्ता राजवीर चौहान ने बताया कि चार दिनों में यातायात बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *