हाथी के हमले में बाइक सवार की मौत
समाचार इंडिया/ हरिद्वार।
हरिद्वार। लालढांग क्षेत्र के पीली पड़ाव गांव में रविवार देर रात बाइक से श्यामपुर जा रहे ग्रामीण पर हमला कर दिया। घायल का इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रविवार रात को मलकीत(55) पुत्र सन्तराम अपने 3 साथियों के साथ दो मोटरसाइकिल से जंगल के रास्ते श्यामपुर जा रहा था। जैसे ही वे वन विभाग के कम्पार्टमेंट नंबर सज्जनपुर 9 में नहर पटरी पर पहुंचते ही अचानक उनके सामने हाथी आ गया।
बाइक सवार संभल पाते, इससे पहले ही हाथी ने उन पर हमला कर दिया और मलकीत को हाथी ने पटक दिया।उसके अन्य साथी डर के मारे नहर में कूद गए। वन विभाग को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।