राजस्थान रॉयल्स को हराकर गुजरात टाइटंस बना चैंपियन
समाचार इंडिया/ डेस्क। गुजरात टाइटंस ने रविवार को फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस ने पहले गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट पर 130 के स्कोर पर रोक दिया। जवाब में टाइटंस ने 11 गेंद और सात विकेट बाकी रहते मैच जीत लिया। शुभम गिल 43 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि डेविड मिलर ने सिर्फ 19 गेंद में 32 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। गुजरात ने रिधिमान साहा (पांच) और मैथ्यू वेड (आठ) के विकेट जल्दी गंवा दिए थे। इससे पहले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया हालांकि उनका कोई भी बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका। जोस बटलर (35 गेंद में 39) और यशस्वी जायसवाल (16 गेंद में 22 रन) के बल्ले से ही कुछ रन निकल सके। हार्दिक ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर एक विकेट लिया। मोहम्मद शमी की रफ्तार और स्विंग के आगे सहज होकर नहीं खेल पा रहे जायसवाल ने जोखिम लेने में कसर नहीं छोड़ी।
- कब कौन बना चैंपियन
राजस्थान रॉयल्स: 2008
मुंबई इंडियंस: 2013, 2015, 2017, 2019, 2020
चेन्नई सुपर किंग्स: 2010, 2011, 2018,2021
कोलकाता नाइटराइडर्स: 2012, 2014
सनराइजर्स हैदराबाद: 2016
गुजरात टाइटंस: 2022