केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री करेंगे जनता से मुलाकात
समाचार इंडिया/ हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट आज हल्द्वानी स्थित अपने आवास पहुंचेंगे जहां शाम 5 बजे से वह पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से मुलाकात करेंगे। और आगामी 31 मई मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गांधी हॉल में केंद्र के निर्देश पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रातः 10 गांधी हॉल में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। भट्ट ने बताया कि उधम सिंह नगर में गांधी हॉल पंतनगर और नैनीताल जिले में एमबी पीजी डिग्री कॉलेज हल्द्वानी में प्रधानमंत्री द्वारा लाभार्थियों से संवाद का सीधा कार्यक्रम होगा। भट्ट ने जनप्रतिनिधियों और केंद्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों से ज्यादा से ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीधे संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की है।