चारधाम यात्रा को सरल, सुगम बनाने के लिए चलाया अभियान
समाचार इंडिया/ पौड़ी। चारधाम यात्रा को सरल, सुगम व व्यवस्थित बनाने के दृष्टिगत यात्रा रूटों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत परिवहन तथा पुलिस विभाग द्वारा श्रीनगर शहर के विभिन्न स्थलों पर चैंकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें चैकिंग के दौरान कुल 23 चालान किये गए। 05 के डीएल निरस्त करने की संस्तुति की गयी। परिवहन कर अधिकारी तारकेन्द्र वैष्णव ने बताता की चारधाम यात्रा को मध्यनजर रखते हुए पुलिस विभाग के साथ विभिन्न स्थलों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें वाहन में क्षमता से अधिक यात्री होने पर 05, बिना हेलमेट 05, बिना टैक्स 02, डीएल 05, तथा बिना अनुमति के 06 चालान किये गए। साथ ही उन्होंने कहा कि 05 डीएल निरस्त करने की संस्तुति की गई है। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि रात्रि समय भी वाहनों की निरन्तर चैकिंग की जा रही है। उन्होंने वाहनों चालकों को कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें। जिससे स्वयं के साथ भी यात्री सुरक्षित रह सकेंगे।