लाभार्थियों से बात करेंगे प्रधानमंत्री
समाचार इंडिया।पौड़ी। प्रधानमंत्री द्वारा आगामी 31मई, 2022 को विभिन्न राष्ट्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वीडियो कांफं्रेसिंग के माध्मय से संवाद करेंगे। उक्त कार्यक्रम जनपद पौड़ी गढ़वाल के प्रेक्षागृह पौड़ी तथा कृषि विज्ञान केंद्र भरसार में 10ः15 बजे आयोजित किया जाना है। जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समुचित व्यवस्था पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कहा कि लाभार्थियों के लिए बैठने, जलपान, की उचित व्यवस्था तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग हेतु इंटरनेट, एलईडी की भी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागों के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि दोनों कार्यक्रम स्थलों पर अपने-अपने विभागों के स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें। जिससे आम जनमानस केंद्र व राज्य द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।