चेकिंग अभियान चलाया
समाचार इंडिया/ पौड़ी। उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयबीर सिंह ने आज परिवहन विभाग के साथ थलीसैंण के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया। उन्होंने चैकिंग अभियान के दौरान कुल 14 चालान किए। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों द्वारा बिना हेलमेट, क्षमता से अधिक यात्री, बिना डीएल सहित अन्य का अनुपालन नहीं किया गया। उन्होंने समस्त वाहन चालकों को कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। जिससे स्वयं के साथ ही यात्री भी सुरक्षित रह सकेंगे।