बालिका के निःशुल्क इलाज के निर्देश
समाचार इंडिया/ पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे द्वारा प्राप्त दिशा- निर्देशों के क्रम में आज तहसीलदार कोटद्वार विकास अवस्थी ने बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती 12 वर्षीय सारिका पुत्री महेशानंद निवासी रिखणीखाल का हालचाल जाना। साथ ही तहसीलदार ने सारिका के अभिभावकों को भी अवगत कराया कि जिलाधिकारी महोदय के दिशा- निर्देशों के क्रम में उनकी पुत्री सारिका का बेस अस्पताल कोटद्वार में समुचित उपचार पूरी तरह से निशुल्क किया जाएगा तथा बेटी के समुचित इलाज के बारे में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और संबंधित हड्डी रोग विशेषज्ञ से भी तहसीलदार ने इस संबंध में बात की। तहसीलदार ने अभिभावकों और संबंधित चिकित्सक को भी किसी भी तरह की इलाज के संबंध में परेशानी होने पर उनको तत्काल सूचित करने को भी कहा है।