राशन डीलरों को मिली राहत
समाचार इंडिया/ देहरादून। राज्य सरकार ने सस्ते राशन के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी को लेकर आ रही दिक्कतों को देखते हुए राहत दे दी है। जिन क्षेत्रों में बायोमेट्रिक सिस्टम काम नहीं कर रहा है। वहां पूर्व की भांति लोगों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में राशन मिलेगा। इसके अलावा खाद्य विभाग राशन डीलरों पर एक साथ चार-पांच महीने का राशन उठाने का दबाव नहीं बनाएंगे। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने खाद्य सचिव सचिन कुर्वे को तत्काल इन विषयों पर आदेश जारी करने को लिखा है। साथ ही राशन डीलरों के खराब लैपटॉप को लेकर जांच करने के निर्देश भी दिए हैं।