ट्रक ने बालिका को कुचला, मौत
समाचार इंडिया/ कोटद्वार। बद्रीनाथ राजमार्ग पर बुद्धा पार्क के पास एक बेकाबू डम्पर ने 12 वर्षीय बालिका को कुचल दिया। आसपास के लोगों ने बालिका को तुरंत अस्पताल पहुँचाया जहां डाक्टरों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में जान गंवाने वाली लड़की का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जानकारी जुटा रही है। जानकारी के अनुसार एक ट्रक सिद्धबली की ओर से आ रहा था, बुद्धा पार्क के पास वह पनियाली स्रोत के रास्ते पर जाने के लिए gmvn के गेस्ट हाउस की ओर मुड़ा, इस दौरान ट्रक ने एक बालिका को कुचल दिया। आसपास के लोगों ने बालिका को तुरंत अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में मारी गई बालिका के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।