खाई में गिरा वाहन, छह की मौत
समाचार इंडिया/नई टिहरी।
ऋषिकेश गंगोत्री राजमार्ग पर चंबा से उत्तरकाशी की ओर जा रहा एक वाहन (बोलेरो) कोटीगाड़ के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे ऋषिकेश, गंगोत्री राजमार्ग पर कंडीसौड़ तहसील के पास चंबा से उत्तरकाशी की ओर जा रहा बोलेरो कोटी गाड के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। दुर्घटना ग्रस्त वाहन के पीछे एक अन्य वाहन चल रहा था, उसने तुरंत मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी। वाहन के खाई में गिरते ही उसमें धमाका होने से आग लग गई। स्थानीय निवासियों ने वाहन को खाई में गिरते देखा तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने पानी डालकर वाहन में लगे आग पर बामुश्किल काबू पाया। इस संबंध में तहसीलदार किशन सिंह महंत ने बताया कि वाहन में छह लोग सवार थे। इनमें पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं। तीन शव वाहन के अंदर ही थे, जो आग में जल गए हैं, जबकि तीन शव वाहन से छिटक कर बाहर गिर गए थे । हादसे में आशीष (35) पुत्र प्रेम दास, निवासी-ग्राम मुखवा पोस्ट हर्षिल, जिला उत्तरकाशी (चालक), निलेश भुनिया(23) पुत्र मदन मोहन, न्यू गोटिया, थाना सुनार पुर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, देवमालया देवनाथ पुत्र निमाय चंद देवनाथ, श्याम रोड, नेथाई, 24 परगना, पश्चिम बंगाल, प्रदीप दास(55) पुत्र गणेश दास, श्याम रोड, नेथाई, 24 परगना, पश्चिम बंगाल, मदन मोहन पुत्र हरिपद भुइया, 59 वर्ष, श्याम रोड़, नेथाई, 24 परगना, वेस्ट बंगाल, झुमरू भुइया(57) पत्नी मदन मोहन, श्याम रोड, नेथाई, 24 परगना, पश्चिम बंगाल हादसे में जान गंवाने वाले लोग उत्तरकाशी ट्रैकिंग के लिए जा रहे थे। वे आज सुबह वाहन से रायवाला से उत्तरकाशी के लिए निकले थे।