Wed. Nov 13th, 2024

हर गांव में जगाई जाएगी शिक्षा की अलख

समाचार इंडिया/पौड़ी/थलीसैंण।
नेहरू युवा केंद्र पौड़ी के तत्वावधान में निवेशक शिक्षा जागरूकता एवं संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर आधारित 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन थलीसैंण विकासखंड के अन्तर्गत एक होटल पैठाणी में किया गया। आयोजित कार्यशाला में पाबौ और थलीसैंण के विभिन्न गांवों के युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में युवाओं द्वारा तम्बाकू निषेद्ध के लिए शपथ भी ली गई। प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षित युवाओं द्वारा निवेशक शिक्षा की जानकारी जनपद के अलग-अलग गांवों में पहुंचायी जाएगी। पैठाणी में आयोजित तीन दिवसीय निवेशक शिक्षा जागरूकता एवं संरक्षण कार्यशाला में जिला युवा अधिकारी शैलेश भटृ ने छात्रों को जानकारी देते हुए बताया कि निवेश की आदत सुखद भविष्य के लिये बहुत जरूरी है। कहा कि जानना भी बहुत जरूरी है कि हम अपना निवेश कहाँ करे ताकि भविष्य में हमे नुकसान न उठाना पड़े। कार्यक्रम में ’प्रशिक्षक के रूप में योगम्बर पोली’ ने युवाओं को वीडियो संदेशो के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही निवेश शिक्षा के बारे में जानकारी देते हुए जीवन मे बचत के महत्व को समझाया। जीवन बीमा पर कार्य कर रहे क्रांति बल्लभ नौटियाल ने बताया कि व्यक्ति के लिए बीमा जरूरी क्यों है तथा कौन सा बीमा व्यक्ति के लिए हितकारी है। कार्यशाला में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक पैठाणी के ’शाखा प्रबंधक विपिन सैनी’ ने बैंक द्वारा संचालित योजनाओं और बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के समापन पर ’राठ महाविद्यालय पैठाणी के प्रधानाचार्य डॉ0 जितेंद्र नेगी’ ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा स्वयं जागरूक होकर समाज को जागरूक करने का प्रयास करें, समाज में परिवर्तन लाने की ताकत युवाओं के अंदर ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *